बुधवार, 9 दिसंबर 2020

बहना रे । रक्षाबंधन सॉन्ग लिरिक्स - अवनीश कुमार मिश्रा 'मोहब्बत' Avaneesh Kumar Mishra Song Lyrics In Hindi

Posted by अवनीश कुमार मिश्रा on 8:39 pm with No comments
बहना रे ओ बहना रे

तेरे बिन नहीं रहना रे

मैं तेरा भाई हूं तू मेरी बहना है
तेरे बिना मुझको इक पल भी ना रहना है

तुझको बसा लूं मैं अपने पलकों में
तू जो साथ हो तो फिर क्या कहना है

ओ०००००००

बहना रे ओ बहना रे

तेरे बिन नहीं रहना रे

उम्रें कट जाएगी कसमों और वादों में
बहुत जोर है इन रेशम के धागों में

राखी बांध लेना जब लाऊं तेरी भाभी को
अबकी कलाई ना बंधेगी इन हाथों में

ओ०००००००

बहना रे ओ बहना रे

तेरे बिन नहीं रहना रे

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें