मंगलवार, 28 जून 2016

वह देश है मेरा हिन्दुस्तान (कविता)"ये वतन"पुस्तक

Posted by अवनीश कुमार मिश्रा on 1:15 am with 3 comments
जहाँ हर वासी है भोला-भाला ,

और हर वासी है वीर जवान

जहाँ रग-रग में बहती आजादी,

सैनिक चलते सीना-तान

वह देश है मेरा हिन्दुस्तान|

जहाँ बहती है गंगा सरयू ,

सब करते उसमें स्नान

जहाँ सरोवर के तट पर ,

कोयल करती कुह-कुह गान

वह देश है मेरा हिन्दुस्तान||

जहाँ हिन्दू ,सिक्ख,इसाई रहते,

और रहते हैं मुसलमान

जहाँ रहते हैं बौद्ध ,पारसी,

सभी धर्म है एक समान

वह देश है मेरा हिन्दुस्तान|||

3 टिप्‍पणियां: