शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

Ghazal - ज़माने भर के दुश्मन हमदर्दियां जताने लगे गले लगाया भी तो छूरिया चलाने लगे | Avaneesh Kumar Mishra

Posted by अवनीश कुमार मिश्रा on 10:29 am with No comments
ज़माने भर के दुश्मन हमदर्दियां जताने लगेगले लगाया भी तो छूरिया चलाने लगेजिनको हमने बचपन में चलना सिखाया थाहम ठोकर क्या खाए , चलना सिखाने लगेगड्ढे खोदने की औकात नहीं है जिनकी इस जहां मेंवो कम्बख़्त भी दरिया बनाने लगेअच्छे दिनों में जो ऊंचे ख़्वाब दिखाते थेदिन गिरे मेरे तो कमियां गिनाने लगेउनके ऊंचे अल्फ़ाज़ से परिंद तक हिले नहींमैंने जुबां खोल दी सब उत्पात मचाने लगे अब क्या बताएं की किस तरह से...

New Ghazal Lyrics - मैं वो सांप हूं इक वीरान जंगल का किसी को काट लूं तो लहर ना आए । Avaneesh Kumar Mishra

Posted by अवनीश कुमार मिश्रा on 10:27 am with No comments
मजबूत इतना बनो की कहर ना आए तिरपटा चलो कहीं शहर ना आए मैं वो सांप हूं इक वीरान जंगल का किसी को काट लूं तो लहर ना आए तू ही मेरे हर इक मर्ज की दवा है तू जो घुले तो मुझमें ज़हर ना आए कर्म इतने अच्छे किए हैं हमने जीवन में सीधे चलो कहीं बहर ना आए तेरी जिंदगी तो दरिया है दरिया सम्भल कर चलो कहीं नहर ना आए इस क़दर हम तुम समा जाएं इक दूजे में ज़माना दिया जलाकर देखे तो भी नज़र ना आए हिम का अंश हो तुम...