खुशियों के जहां में अब तो रोना हो गया
मेरे प्यार को कोरॉना हो गया
मेरे प्यार को कोरॉना हो गया
हरदम मुझको तेरी फ़िकर है
हर लम्हा में तेरा जिकर है
मैं जिंदा हूं ये तेरा असर है
अब तो ख़तम ये मेरा सफ़र है
पहले पाने की चाहत थी तुझको
अाज सनम को खोना हो गया
मेरे प्यार को कोरॉना हो गया
मेरे प्यार को कोरॉना हो गया
प्यार में मेरे तेरा नशा है
रग - रग में तेरा प्यार बसा है
मेरे इश्क पे जग ये हंसा है
जलने...
मंगलवार, 31 मार्च 2020
Hindi , Urdu Best Love Shayari | मेरे मन में जितने भी ख़्वाब थे सब खो गए - Avaneesh Kumar Mishra
Posted by अवनीश कुमार मिश्रा on 10:40 am with No comments
मेरे मन में जितने भी ख़्वाब थे सब खो गए
अब आप भी सो जाइए सब सो गए
ये निगाहें ही हैं जो क़यामत करती हैं
यार हमारी तो निगाह भी कमजोर हो गए
तुम दिल में समाए फिर ये एहसास हुआ
कि बरसो से वीरान घर में अपने आ ...
सदस्यता लें
संदेश (Atom)