तू जो कहती थी तेरी बात याद आती है
तेरे ओठों की मुस्कान याद आती है
तू जो कहती थी कि तू क्यूट बहुत है
तेरे मुख की वो जुबान याद आती है
तेरे ओठों की मुस्कान याद आती है
तू जो कहती थी तुमसे प्यार बहुत है
तेरे दिल की वो आवाज याद आती है
तेरे ओठों की मुस्कान याद आती है
तू जो कहती थी तुझे छोड़ के न जायेंगें
तेरे दिल में क्या अवनीश की याद आती हैं
तेरे ओठों की मुस्कान याद आती है...
Popular Posts
-
इश्क करती नहीं मुझे, तो तेरी आँखे क्यों नम है मैं मर रहा हूँ तेरे याद में तो आपको क्या गम है खोया रात भर रहता हूँ , तेरे ही सपन...
-
जहाँ हर वासी है भोला-भाला , और हर वासी है वीर जवान जहाँ रग-रग में बहती आजादी, सैनिक चलते सीना-तान वह देश है मेरा हिन्दुस्तान| ...
-
यादों में तेरे कितना मर रहा है , तेरी ही गम में आहे भर रहा है तुम-सा न जग में दुनिया से कह रहा है कोई तेरे अरमाँ में तकिया लगा रहा ह...
-
तूने जो दर्द दिया वो सहते गये , तेरे चाहत के समुन्दर में बहते गये | तेरी नफरत के समुन्दर ने ऐसी हिलोर मारी , उस समुन्दर के हिलोर मे...
-
जब अंग्रेजों का आगाज हुआ , तब देश मेरा बर्बाद हुआ किसान मेरे कंगाल हुए , गोरे सब मालामाल हुए कितनो पर अत्याचार हुए , कितनो प...
-
ये मेरा देश है मैं इस देश में रहता हूँ हिन्दू हो या मुस्लिम या कोई और हो सभी से मैं कहता हूँ कि ये हमारा देश है , हम इसके बच्...
-
मैं तेरा राजा था , तु मेरी रानी थी | हम दोनों की इक कहानी थी जब इश्क की गलियों में मारा मुझे तूने थप्पड़ , न मैं तेरा राजा था ,...
-
तेरी यादों के बिस्तर पर मैं , सो गया , तेरी बिस्तर के खुशबू में , मैं खो गया | मगर तुमने मुझसे घृणा की इस कदर , मैं तेरी बेवफाई ...
-
क्या आतंकवाद क्या जातिवाद क्या हिन्दू ,मुस्लिम दंगा है इन तीनों को तोड़ फेकने के लिए अभी तक जिन्दा हैं मुम्बई बहुत झेल चुका अब अत्...
-
वो कौन है जो इस कदर प्यार कर रहा है वो कौन है जो करोंड़ो की मदद कर रहा है वो कौन है जो दूसरों के लिए लड़ रहा है वो कौन है जिससे शत्र...
Subscribe YouTube channel & हर प्रकार के वीडियो देखें
Categories
- "दर्दीला इश्क" पुस्तक (5)
- अवनीश की नज़्म (4)
- अवनीश कुमार मिश्रा की दर्द भरी शायरी (6)
- अवनीश कुमार मिश्रा मोहब्बत का दर्द भरा लेख (1)
- कहानी (1)
- दर्द भरी कविता (1)
- दर्दीली शायरी (20)
- दिल को छू लेने वाली शायरी (3)
- देश-भक्ती कविता (13)
- देश-भक्ती शायरी (2)
- नये साल पर शायरी (1)
- पैरोडी (1)
- बेवफाई गजल (20)
- भोजपुरी गाना (6)
- महान व्यक्तियों पर कविता (1)
- रोमांटिक शायरी (2)
- हास्य शायरी (1)
- हिन्दी गाना (6)
- होली कविता (2)
- Avaneesh Ki Ghazal (14)
- Avaneesh Ki Shayari (19)
- English Poem Of Avaneesh (1)
- Heart Touching Shayari (2)
- New Year Shayari (2)
- Sad Shayari (6)
कुल पेज दृश्य
28,333
यहाँ पर प्रकाशित सभी रचनाऐं लेखक द्वारा लिखी गयी है . Blogger द्वारा संचालित.
मेरे बारे में

- अवनीश कुमार मिश्रा
- अवनीश कुमार मिश्रा (लेखक , कवि , शायर) गपशप न्यूज़ के ऑनर , इस वेबसाइट और चैनल के माध्यम से लोगों तक अपनी मातृभाषा में खबरें पहुंचाना मेरा मकसद।