वो कौन है जो इस कदर प्यार कर रहा है
वो कौन है जो करोंड़ो की मदद कर रहा है
वो कौन है जो दूसरों के लिए लड़ रहा है
वो कौन है जिससे शत्रु ड़र रहा है
वो कौन है जिससे वतन सँवर रहा है |
वो हमारे देश का सहारा है
var uid = '154756';
var wid = '330588';
वो वतन का सितारा है
वो गिरि का सहारा है
वो वतन का दुलारा है
वह चन्दा है
वह तारा है
वह वतन का रक्षक है
सभी से न्यारा है
सभी का प्यारा...
गुरुवार, 30 जून 2016
मंगलवार, 28 जून 2016
वह देश है मेरा हिन्दुस्तान (कविता)"ये वतन"पुस्तक
Posted by अवनीश कुमार मिश्रा on 1:15 am with 3 comments
जहाँ हर वासी है भोला-भाला ,
var uid = '154756';
var wid = '330588';
और हर वासी है वीर जवान
जहाँ रग-रग में बहती आजादी,
सैनिक चलते सीना-तान
वह देश है मेरा हिन्दुस्तान|
जहाँ बहती है गंगा सरयू ,
सब करते उसमें स्नान
जहाँ सरोवर के तट पर ,
कोयल करती कुह-कुह गान
वह देश है मेरा हिन्दुस्तान||
जहाँ हिन्दू ,सिक्ख,इसाई रहते,
और रहते हैं मुसलमान
var uid = '154756';
var wid = '330588';
जहाँ...
सदस्यता लें
संदेश (Atom)